India VS West Indies 1st Test: Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah should have played: Sunil Gavaskar. Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar were rested due to their recent Work Loaded. Sunil Gavaskar slams team selectors and says Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah should have played.
#IndiaVSWestIndies #Bhuvneshwar #ViratKohli
सुनील गावसकर ने कहा, विंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर-बुमराह को खेलना चाहिए था |वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। इनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को यह सीरीज खेलनी चाहिए थे |